More
    HomeAutomobilesEXCITING TATA BLACKBIRD SUV 2025: Expected Price Range and Models

    EXCITING TATA BLACKBIRD SUV 2025: Expected Price Range and Models

    TATA BLACKBIRD SUV CAR:-देश में लगातार SUV कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में मारुति,कीया,टाटा और टोयोटा समेत कई बड़ी कंपनियो के निर्माता हर साल SUV लांच करते रहते है। ऐसे में टाटा कंपनी भी मारुति,हुंडई,टोयोटा को टक्कर देने के लिए अपनी अपकमिंग कार SUV TATA BLACKBIRD CAR को लांच करने को लेकर काफी चर्चा में है। TATA BLACKBIRD SUV के लुक को लेकर ऑटोमोटिव मार्केट में इसकी काफी ज्यादा चर्चा है। इस लेख के माध्यम से हम आपको “TATA BLACKBIRD की लॉन्चिंग डेट,कीमत,फीचर्स आदि के बारे में डिटेल से बताएंगे। 

    TATA BLACKBIRD SUV CAR की लॉन्चिंग डेट 

    सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की TATA BLACKBIRD SUV CAR “1 APRIL 2025“को लॉन्च सकती है। लॉन्चिंग डेट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाए जा रहे है वही अब तक टाटा मोटर्स ने भी कोई ओफ्फिकल्स डेट अन्नोउंस नहीं की है। 

    TATA BLACKBIRD SUV CAR की कीमत 

    अपकमिंग टाटा ब्लैकबर्ड कार की कीमत बात करें तो यह कार 10 लाख-16.50 लाख रुपए के बीच में बताई जा रही है। टाटा ब्लैकबोर्ड कार के बेस मॉडल की कीमत 10 लाख रुपए और टॉप मॉडल की कीमत 16.50 लाख रुपए एक्स शोरूम के अनुसार है। 

    TATA  BLACKBIRD SUV CAR एक्सटीरियर डिज़ाइन 

    टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी कार के एक्सटेरियर डिज़ाइन की बात करे तो यह कार 4.2 मीटर लम्बी कार हो सकती है। यह पहला AMP प्रोडक्ट होगा जिसकी 4000AMP से ज्यादा की लम्बाई नहीं होगी। इस कार में आपको DRL भी दिखाई दे सकते है। टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी कार का बम्पर भी काफी आकर्षक दिखाई दे सकता है। इस ICI इंजन वाली कार में आपको GST कम से कम पे करना होगा। इस कार का लुक टाटा नेक्सन और हैरियर जैसा नजर आ सकता है। परन्तु अभी हमें इसके फाइनल डिज़ाइन का वेट करना होगा। 

    TATA BLACKBIRD
    TATA BLACKBIRD

    TATA  BLACKBIRD SUV CAR इंटीरियर डिज़ाइन 

    टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी कार के इंटीरियर डिज़ाइन बात करें तो सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि कार में ट्व  स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। कार में 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम  विथ एंड्राइड ऑटो एंड दे एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करेगा।कार के अंदर आपको फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन देखने को भी मिलेगी जिसको बीचोबीच सेट किया जाएगा।  कार के अंदर आपको एम्बिएंट लाइटिंग, Wi-Fi सर्विस इन कार, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, टच सेंसिटिव कीस फॉर एयर कंडीशनिंग और क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स आदि दिखाई देंगे। 

    TATA  BLACKBIRD SUV CAR का पावर इंजन 

    अपकमिंग टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी कार के इंजन को लेकर बताया गया है कि यह कार 1199 cc पावरफुल इंजन के साथ आने की उम्मीद है। यह कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों से चलेगी।  इस कार में 1.2 लीटर थ्री टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो कि 130 BHP पावर और 178 NM का टॉर्क जनरेट कर सकेगा।वही इसके अलावा दूसरा जो इंजन होगा वो 1.5 लीटर फॉर सिलिंडर टर्बो चार्जड़ डीज़ल होगा जो कि 118 bpm की पावर और 270 nm का टॉर्क पैदा करेगा। 

    TATA BLACKBIRD SUV CAR स्पेसिफिकेशन 

    बॉडी टाइप  SUV 
    इंजन टाइप  1.2 लीटर रेवोटॉर्क टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन 
    इंजन  1199 cc-1497 cc 
    फ्यूल टाइप  पेट्रोल, डीज़ल 
    नंबर ऑफ़ सिलिंडर 
    ट्रांसमिशन टाइप  6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक 
    एमिशन स्टैंडर्ड  BS6 
    ड्रिवेटराइन  FWD 
    ड्राइविंग रेंज  We Will Update Soon 

    TATA BLACKBIRD SUV CAR का माप और वजन

    • लम्बाई – 4,358mm 
    • ऊंचाई – 1,670mm 
    • चौड़ाई  – 1,830mm 
    • ग्राउंड क्लीयरेंस – 205 mm
    • व्हील बेस – 2,630 mm 

    TATA BLACKBIRD SUV CAR की कैपेसिटी 

    •   सीटिंग कैपेसिटी – 5 पर्सन 
    • नंबर ऑफ़ डोर – 5 
    • नंबर ऑफ़ सीटिंग rows – 2 row 
    • फ्यूल टैंक कैपेसिटी – 50 लीटर 
    • बूट स्पेस – 385 लीटर 

    TATA BLACKBIRD SUV CAR का Suspensions, Brakes, and Steering 

    फ्रंट सस्पेंशन्स  McPherson सस्पेंशन विथ लोअर triangular लिंक्स एंड स्टेबलाइजर बार 
    रियर सस्पेंशन  ट्विस्ट बीम एक्सले 
    फ्रंट ब्रेक टाइप  डिस्क 
    रियर ब्रेक टाइप  ड्रम 
    स्टीयरिंग टाइप  पावर – असिस्टेंट(इलेक्ट्रिक)

     

    व्हील टाइप  एलॉय व्हील्स 
    फ्रंट टायर  205 / 60 R16 ,  205 / 55 R17 
    रियर टायर  205 / 60 R16 ,  205 / 55 R17 

    TATA BLACKBIRD SUV CAR की माइलेज 

    फ्यूल टाइप  ट्रांसमिशन  ARAI माइलेज 
    पेट्रोल (1199 cc) मैन्युअल  17.4 kmpl 
    पेट्रोल (1199 cc) ऑटोमेटिक (टॉर्क कनवर्टर ) 16.5 kmpl 
    पेट्रोल (1497 cc) मैन्युअल  22.4 kmpl
    पेट्रोल (1497  cc) ऑटोमेटिक 22.4 kmpl

    TATA BLACKBIRD SUV CAR के कलर्स 

    • आर्क्स वाइट 
    • केलिप्सो रेड 
    • ओबेरोन ब्लैक 
    • डेटोना ग्रे
    • CAMO GREEN 

    TATA BLACKBIRD SUV CAR में  सेफ्टी 

    अपकमिंग टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी कार में सुरक्षा की बात करें  रिपोटर्स  चला है कि  कार में कुल 6 एयर बैग्स होंगे और रोल ओवर प्रोटेक्शन , मल्टी कलिसिओं ब्रेकिंग , ब्रेक डिस्क वीपिंग , हिल होल्ड कण्ट्रोल , सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम विथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स , स्पीड सेंसिंग डोर लॉक सिस्टम , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग , रियर पार्किंग सेंसर एंड कैमरा ,ABS विथ दे EBD , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे जी की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। 

    TATA BLACKBIRD CAR के फीचर्स 

    • सीट्स ऑफ़ लीथेरेत्ते 
    • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 
    • वेंटिलाइड फ्रंट सीट 
    • कनेक्टेड कार टेक 
    • एम्बिएंट लाइटिंग 
    • Wi-Fi सर्विस इन कार 
    • वायरलेस चार्जर एंड दे सनरूफ  
    • टच सेंसिटिव कीस फॉर एयर कन्डीशनिंग
    •  ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल 
    • ट्व स्पोक स्टीयरिंग व्हील 
    • रियर पार्किंग सेंसर 
    • क्रूज कंट्रोल
    • पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप 
    • फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफ़ 10-इंच विथ एंड्राइड ऑटो एंड दे एप्पल कार प्ले 
    • रियर मल्टी व्यू कैमरा विथ दे गिडलिनेस 
    • कूल्ड ग्लोव बॉक्स 
    • कीलेस एंट्री आदि।  

    CONCLUSION 

    उम्मीद करते है आपको “TATA BLACKBIRD SUV CAR” के बारे में सही जानकारी मिली होगी। आशा करते है कि आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा। 

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read