More
    HomeGovernmentSSC MTS Online 2024: Golden Opportunity - Apply Now for 8,326 Posts...

    SSC MTS Online 2024: Golden Opportunity – Apply Now for 8,326 Posts | Eligibility, Salary, and Key Dates

    SSC MTS ONLINE 2024

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC)ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकारी नौकरी के इच्छुक और योग्य युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है , इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आइए अब जानते है “SSC MTS ONLINE 2024” के रिलेटेड जानकारी विस्तार से।

    SSC MTS ONLINE 2024 के मुख्य बिंदु

    • कुल वैकेंसी

    SSC MTS ONLINE 2024 ने कुल 8,326 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसकी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है।

    पद का नाम कुल पद
    मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS ) 4887
    हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन ) 3439
    • योग्यता

    उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10TH पास की होनी चाहिए यानी कि आवेदक के पास 10वी कक्षा का प्रमाण पत्र होना जरूरी है आवेदन के लिए अन्यथा आवेदन नहीं कर सकते है।

    • वेतन

    एसएससी MTS का एग्जाम क्लियर कर चुके युवाओं का मासिक वेतन 18,000 से 22,000 रुपए तक हो सकता है।

    • आवेदन फीस

    SSC MTS में आवेदन करने के लिए क्या होगी फीस। इसकी जानकारी डिटेल्स से नीचे बताई गयी है।

    • जिसमें जनरल / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन फीस-100 रुपए रहेगी।
    • वही सभी कैटेगरी की महिलाओं और आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन फीस-शून्य यानि की 0 रुपए रहेगी।
    • आयु सीमा

    SSC MTS 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 से 27 वर्ष के बीच में होगी जो की पोस्ट के अनुसार होगी।

    SSC MTS 2024 में पात्रता मापदंड

    पद पदों की संख्या योग्यता
    मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) 4887 किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से

    कक्षा 10TH का प्रमाण पत्र।

    हवलदार 3439
    • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10TH का प्रमाण पत्र।
    • रेस
    • पुरुष :- 15 मिनट में 1600 मीटर
    • महिला :- 20 मिनट में 1 किलोमीटर
    • हाइट
    • पुरुष :- 157.5 CMS
    • महिला :- 152 CMS
    •   पुरुष चेस्ट

    81-86 CMS

     

    SSC MTS 2024 में चयन प्रक्रिया

    SSC MTS 2024 में आवेदन करने वाले आवेदक को कई चरणों से गुजरना पड़ेगा। इच्छुक उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) देनी होगी। इसमे PET और PST सिर्फ हवलदार के पद के लिए होगी। इसके आलवा कंप्यूटर आधारित परीक्षा हिंदी ,इंग्लिश और अन्य 13 क्षेत्रीय भाषाओं जैसे की उर्दू ,मराठी ,तमिल ,गुजराती ,तेलगु ,कन्नड़ ,पंजाबी , बंगाली आदि भाषाओ में होगी ।

    CBT में दो चरण होंगे। उम्मीदवार को दोनों चरणों में भाग लेना अनिवार्य है। अगर उम्मीदवार किसी एक भी चरण में  भाग नहीं लेता है तो वो किसी भी पद के लिए योग्य नहीं होगा। CBT के पहले चरण में पास होने के बाद ही उम्मीदवार  सेकंड चरण में परीक्षा के लिए बैठ सकता है।

    पासिंग मार्क्स :- जनरल वर्ग के उम्मीदवार को पास होने के लिए 30 % मार्क्स लाने होंगे , वही ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को पास होने के लिए 25 %मार्क्स लाने होंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 20 % मार्क्स लाने अनिवार्य है।

    SSC MTS 2024 में ऐसे स्टेप टू स्टेप करें आवेदन

    एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ ऑनलाइन 2024 में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • सबसे पहले आप आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए।
    • होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको SSC MTS पेज आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा ,अब आपको अपना नाम ,आयु ,वर्ग आदि जैसी जानकारी भर कर खुद का रजिस्ट्रेशन करना है।
    • अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
    • अब आवेदक अपना आवेदन पत्र ध्यान से भरें। जो भी डिटेल्स मांगी गई है उन्हें ध्यानपूर्वक भरें।
    • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदक अपने दस्तावेज अपलोड करे।
    • दस्तावेज अपलोड करने के बाद अपने वर्ग के अनुसार आप आवेदन फीस भरे। आप फीस ऑनलाइन जैसे कि क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग ,E-CHALLAN आदि से भर सकते है।
    • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट का बटन दबा के आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा के अपने  पास रखे।

    आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

    • आवेदन करने की तारीख 27/06/ 2024 से शुरू हो रही है।
    • आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/07/2024 रात के 11 बजे तक है।
    • फीस सबमिट करने की अंतिम तिथि 01/08/2024 है।
    • आप अपने फॉर्म की करेक्शन 16 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक कर सकते है।
    • CBT EXAM 1 अक्टूबर या नवंबर में हो सकता है।
    • पेपर सेकण्ड को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

    CONCLUSION

    आशा करते है आपको हमारे द्वारा “SSC MTS 2024 “के बारे में सही जानकारी मिली होगी। उम्मीद करते है आपको हमारा आज का यह

    READ MORE : Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024: MP Youth ke Liye Amazing Job Opportunity

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read