More
    HomeGovernmentLadli Behna Yojana 2024 Join Now | Online apply | Eligibility Criteria...

    Ladli Behna Yojana 2024 Join Now | Online apply | Eligibility Criteria | Documents Required

    Ladli Behna Yojana

    नमस्कार दोस्तों,आज फिर से हम आपके लिए लेकर आए है एक महत्वपूर्ण सूचना तो आइए बात करते है। मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए “लाड़ली बहना योजना” की शुरुवात की  हुई है। जिसका मुख्य उदेश्य महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद करना है। इस योज़ना की शुरुवात पूर्व मुख्य्मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 5 मार्च 2023 को की गई थी।

    Ladli Behna Yojana का मुख्य उद्देस्य क्या है

    मध्यप्रदेश सरकार ने वैसे तो बहुत सी योजनाए शुरू की हुई है परन्तु “लाड़ली बहना योज़ना” कुछ ज्यादा ही चर्चा में है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक रूप से हेल्प करना ताकि वह समाज में अपना अस्तित्व बना सके। इस योजना के अंतर्गत महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए।

    इस योज़ना के अंतर्गत अब तक 13 क़िस्त दी जा चुकी है। 14वी क़िस्त का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है 14वी क़िस्त के तहत कुल 9 हज़ार 555 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी। लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए हर महीने दिए जाएंगे ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। 

    Ladli Behna Yojana Eligibility Criteria | लाड़ली बहना योज़ना के लिए पात्रता 

    • अगर आप मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हो तो तब ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। other state की महिला इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है। 
    • इस योजना के तहत आपकी उम्र 23-60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
    • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ विधवा,तलाक़शुदा और परितक्यता महिला ही आवेदन कर सकती है। 
    • इस योजना के तहत आपके परिवार का कोई भी सदस्य Income Tax पेय ना करता हो। 
    • अगर परिवार का कोई भी सदस्य सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट में नौकरी कर रहा हो या पेंशन प्राप्त कर रहा हो तब भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
    • इस योजना का लाभ विद्यार्थी और कॉलेज विद्यार्थी नहीं उठा सकते है। 
    • अगर सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट से 1000 रुपए या उससे अधिक राशि हर महीने प्राप्त कर रहा हो तब भी वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है। 
    • इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अगर ज्यादा होगी तो आप इसका फ़ायदा  नहीं उठा पाओंगे। 
    राज्य मध्यप्रदेश
    योजना का नाम लाड़ली बहना योजना
    योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023
    लाभार्थी महिलाऐं ( मध्य प्रदेश  निवासी)
    आर्थिक सहयोग प्रति माह 1250 प्रति माह
    भुगतान की तिथि 10 तारीख प्रतिमाह
    हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800
    वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in

    Ladli Behna Yojana Documents Required | लाड़ली बहना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

    अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपके पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज़ जरूरी होने चाहिए।   

    • आधार कार्ड 
    • पैन कार्ड 
    • बैंक खाता पासबुक 
    • राशन कार्ड 
    • सदस्य आईडी/समग्र परिवार 
    • समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर 
    • इनकम सर्टिफिकेट 
    • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो आदि।  
    Ladli Behna Yojana
    Ladli Behna Yojana

    Ladli Behna Yojana Registration Online apply | लाड़ली बहना योजना के लिए ऐसे करे

    मित्रों,इस योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते है।  

    • मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के लिए online apply करने से पहले आपको एक offline फॉर्म फिल करना पड़ेगा। 
    • यह फॉर्म आप अपने ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत,आंगनवाड़ी केंद्र या वार्ड कार्यालय से प्राप्त कर सकती है। 
    • फॉर्म मिलने के बाद आप उसमे मांगी गई जानकारी जैसे कि नाम,समग्र आईडी,स्थाई पता,पहचान पत्र क्रमांक,बैंक पासबुक,हस्ताक्षर,फोटो आदि भरें। 
    • सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को अपने नजदीकी ग्राम पंचायत,आंगनवाड़ी केंद्र या ग्राम प्रधान में जमा करें। 
    • अब आपके फॉर्म को नजदीकी कैंप वार्ड,ग्राम पंचायत या वार्ड कैंप में मौजूद कैंप के द्वारा ऑनलाइन भरा जाएगा। 
    • फॉर्म ऑनलाइन सबमिट होने के बाद आपको एक स्लीप मिलेगी।जिसमे आपका अपना रजिस्ट्रेशन नंबर होगा। इस क्रमांक नंबर से आप अपने आवेदन की स्थिति जान पाएंगे। 
    • आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल मुफ़्त है। 
    • आवेदन करते वक्त स्वयं महिला को वही उपस्थित होना होगा ताकि उसकी लाइव फोटो ली जाए।   

    Ladli Behna Yojana status check | लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत कैसे जांचे 

    • सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा। 
    • इसके बाद आपको menu section में “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” पर click करें। 
    • अपनी समग्र आईडी क्रमांक या आवेदन क्रमांक दर्ज करें और कैप्चा कोड भरकर “ओटीपी भेजें” पर click करें। 
    • अब आपको अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज़ करें और “खोजें”बटन पर click करे। 
    • अब आपको अपने आवेदन का status स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

    Ladli Behna Yojana के अंतर्गत लिस्ट को कैसे देखे 

    • सबसे पहले आप सीएम लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। 
    • इसके बाद आप होम पेज पर “अंतिम सूची”पर click करें। 
    • अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करके “otp”प्राप्त करके क्लिक करें। 
    • ओटीपी दर्ज करने के बाद आप क्षेत्र वार या व्यक्ति विशेष वार विकल्प चुने। 
    • अगर आपको क्षेत्र की सूची देखनी है तो “क्षेत्र वार” विकल्प चुनें और जिला,ग्राम पंचायत,स्थानीय निकाय और ग्राम/वार्ड का चयन करें। 
    • यदि व्यक्तिगत रूप से देखना चाहते है तो समग्र आईडी नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
    • सूची में आप  आवेदन क्रमांक,आवेदन करने वाले का नाम,मुखिया का नाम,आयु,वैवाहिक स्थिति आदि देख सकते है।

    इस तरह आप इन सब स्टेप्स को फॉलो करके लाड़ली बहना योजना के बारे में जान सकते है। 

    CONCLUSION 

    आशा करते है कि आपको “लाड़ली बहना योजना” के बारे में सही जानकारी मिली होगी। इस सूचना को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। 

    Read More : New Government Scheme | Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana 2024:सरकार  देगी छात्रों को शिक्षा के लिए 6.5 लाख तक का लोन,तुरंत करें आवेदन। Student Loan

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read