More
    HomeGovernmentJoin ITBP Now: 17 Posts ITBP Sub Inspector Hindi Translator Vacancies in...

    Join ITBP Now: 17 Posts ITBP Sub Inspector Hindi Translator Vacancies in 2024 – Apply Online Quickly

    ITBP Sub Inspector Hindi Translator Recruitment 2024

    आपको जानकर बड़ी खुशी होगी की ITBP(इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस) ने सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के 17 पदों पर फॉर्म जारी किए है। भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। राष्ट्र की सेवा में भर्ती होने वाले उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in से आवेदन कर सकते है।

    आवेदन करने की प्रक्रिया 28 july 2024 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 august 2024 है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि ITBP SI HINDI TRANSLATOR के लिए क्या आयु सीमा,दस्तावेजों,और कैसे आप आवेदन कर सकते हो,तो चलिए शुरू करते है। 

    ITBP SI Hindi Translator के लिए पदों की संख्या

     ITBP SI HINDI TRANSLATOR के लिए कुल 17 पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती होने के इच्छुक आवेदक 28 JULY से आवेदन कर सकते है। 

    ITBP SI Hindi Translator के लिए आयु सीमा 

    इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम या ज्यादा उम्र होने पर उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते है। 

    ITBP SI Hindi Translator के लिए आवेदन शुल्क 

    • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/ के लिए 200 रुपए फीस है। 
    • महिलाओ के लिए आवेदन प्रक्रिया फीस बिलकुल मुफ़्त है। 
    • एससी/एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन प्रक्रिया फीस बिल्कुल मुफ्त है।

    ITBP SI Hindi Translator के लिए शैक्षिक योग्यता

    इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर में आवेदन करने वाले आवेदक के पास

    •  मास्टर डिग्री इन हिंदी के साथ इंग्लिश भी कंपलसरी सब्जेक्ट डिग्री लेवल पर होना चाहिए
    •   मास्टर डिग्री इन इंग्लिश के साथ हिंदी भी कंपलसरी सब्जेक्ट डिग्री लेवल पर होना चाहिए 
    • मास्टर डिग्री किसी भी सब्जेक्ट में और इसके साथ में हिंदी और इंग्लिश भी कंपलसरी सब्जेक्ट डिग्री लेवल पर होना चाहिए।
    • मेल की हाइट 170 CMS और फीमेल की हाइट 157 CMS होनी चाहिए 
    • मेल की चेस्ट 80 से 85 CMS होनी चाहिए। 
    • मेल के लिए रेस 1.6 Km 7.30 मिनट और फीमेल के लिए 800 मीटर 4.45 मिनिट होगी। 

     ITBP SI Hindi Translator के लिए चयन प्रक्रिया 

    1. Written Exam:-इसमें जनरल नॉलेज,मैथ्स,साइंस,रीजनिंग,हिंदी और इंग्लिश  रिलेटेड question होंगे। 
    2. ITBP SI HINDI TRANSLATOR की चयन प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट होगा।जिसमे उम्मीदवार की फिजिकल क्षमता की जांच होगी।
    3. अंतिम में language proficiency, technical knowledge आदि  की जांच के लिए इंटरव्यू होगा।   

    ITBP SI Hindi Translator के लिए ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया 

    • सबसे पहले आवेदक को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
    • वहां होमपेज पर मौजूद itbp recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें। 
    • मांगी गई सारी जानकारी जैसे की नाम,आईडी प्रूफ,एड्रेस,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि को आराम से भरे। 
    • मांगे गए डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करे। 
    • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए लास्ट में तय की गयी आवेदन फीस को ऑनलाइन जैसे कि क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से जमा करें। 
    • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा के अपने पास रख सकते है। 

    ITBP SI Hindi Translator पद के लिए सैलरी 

    जहां तक सैलरी की बात है जब उम्मीदवार सभी टेस्ट पास कर लेगा और उसे सेलेक्ट किया जाएगा। सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवार को 35,400 से 1,12,400 रुपए के  मैं सैलरी दी जाएगी। परन्तु कैंडिडेट याद रखे उनका सिलेक्शन merit list के आधार पर होगा। 

     

    संगठन का नाम इंडो तिब्बती सीमा पुलिस बल 2024
    पद का नाम ITBP SI Hindi Translator
    Vacancies 17 रिक्तियां (3 Female, 14 Male)
    Eligibility Criteria Master’s degree in English or Hindi from a UGC recognized university, and Certificate or Diploma in Translation in Hindi to English or vice versa; and Age: 18 to 30 years (relaxation for OBC and SC/ST candidates).
    पंजीकरण का तरीका Online
    Fee Rs. 200 for UR, OBC, EWS males; exempted for females and SC/ST/Ex-Servicemen
    वेतन 35,400 से 1,12,400 रुपए
    ऑनलाइन विंडो प्रारंभ तिथि 28 जुलाई 2024
    ऑनलाइन विंडो बंद तिथि 26 अगस्त 2024
    पद का स्थान पूरे भारत में
    आधिकारिक वेबसाइट @www.recruitment.itbpolice.nic.in
    स्थिति जारी

     

    itbp
    itbp

    CONCLUSION 

    आशा करते है आपको “ITBP SI HINDI TRANSLATOR” भर्ती के लिए दी गई जानकारी पसंद आई होगी।अपने दोस्तों के सतह जरूर शेयर करे। 

    Read More : Bumper Jobs | BSF Recruitment 2024 | ग्रुप बी और सी में Constable, HC, ASI, SI के पदों पर निकली बंपर भर्ती,आवेदन शुरू

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read