More
    HomeGovernmentITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) Recruitment 2024: Exciting Opportunity to Apply...

    ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) Recruitment 2024: Exciting Opportunity to Apply for 51 Vacancies Now | ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन (दर्जी और मोची) भर्ती 2024: 51 पदों के लिए अभी आवेदन करें और सुनहरा मौका पाएं

    ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) Recruitment 2024 

    ITBP Constable Tradesman 2024:-सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए ITBP(इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) ने कांस्टेबल TRADESMAN की भर्ती निकाली है। में। दोस्तों आपको जानकर बड़ी खुशी होगी की ITBP(इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस) ने कांस्टेबल ट्रेडमैन(दर्जी और मोची) के 51 पदों पर फॉर्म जारी किए है।

    भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। राष्ट्र की सेवा में भर्ती होने वाले उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in से आवेदन कर सकते है।  आवेदन करने की प्रक्रिया 20  july 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 august 2024 है।

    इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि ITBP Constable Tradesman के लिए क्या आयु सीमा,दस्तावेजों,और कैसे आप आवेदन कर सकते हो,तो चलिए शुरू करते है। 

    ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) Vacancy 2024 Short Details 

    IMPORTANT DATES  APPLICATION FEES 
    • Application Begin : 20/07/2024 
    • Last Date For Apply Online : 18/08/2024 
    • Last Date For  Fees Submit : 18/08/2024 
    • Exam Date : As per Schedule 
    • Admit Card Available : Before Exam  
    • General/EWS : 100 रुपए 
    • SC/ST/ExS : 0/-
    • ALL CATEGORY WOMEN : 0/- 
    • आप फॉर्म की फ़ीस ऑनलाइन जैसे की CARDIT CARD,DEBIT CARD,NET BANKING और E-CHALLAN के माध्यम से भर सकते है। 

    ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) के लिए आयु सीमा 

    • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 
    • आवेदक की अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। 
    • आयु इससे ज्यादा या कम होने पर आवेदक आवेदन फॉर्म नहीं भर सकता। आवेदक को आयु सीमा में  रिलैक्सेशन ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) Recruitment 2024 के रूल्स के अनुसार मिलेगी। 

    ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) के लिए जरूरी शैक्षणिक और शारीरिक योग्यता 

    ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन (दर्जी  और मोची) के लिए निकली भर्ती के लिए क्या क्या शैक्षिक और शारीरिक योग्यता  चाहिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े। अगर आप इन भर्ती के पात्र है तो जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

    शैक्षणिक योग्यता 

    • आवेदक का 10TH पास होने के साथ-साथ अपनी रिलेटेड ट्रेड में  2 साल का अनुभव होना चाहिए। 
    • आवेदक के पास 1 साल का ITI सर्टिफिकेट के साथ साथ 1 साल का अनुभव होना चाहिए। 
    • आवेदक के पास ITI संस्थान से रिलेटेड ट्रेड में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। 

    शारीरिक योग्यता

    • HEIGHT :-  पुरुष-167.5 CMS, महिला-157 CMS 
    • CHEST :- पुरुष-80-85 CMS
    • RACE :- पुरुष-7.30 मिनट में 1.6 Km, महिला-4.45 मिनट में 800 meter 
    • LONG JUMP :- पुरुष-11 Feet, महिला-09 Feet 
    • HIGH JUMP :- पुरुष-3.5 Feet, महिला-3 Feet 

    ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) के लिए पदों की संख्या 

    इस भर्ती के दौरान इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने टेलर और मोची के लिए कुल 51 पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द ऑनलाइन अप्लाई करें। नीचे दी गई टेबल में देखे पुरुष और महिला के लिए कितने पद है। 

    पद  (POST) जनरल 

    (UR)

    ओबीसी (OBC)  ईडब्ल्यूएस  (EWS)  एससी(SC)  एसटी(ST)  कुल 
    कांस्टेबल टेलर पुरुष  07  02  07  16 
    कांस्टेबल टेलर महिला  01  01  02 
    कॉन्स्टेबल कॉबलर पुरुष  15  03  01  09  28 
    कॉन्स्टेबल कॉबलर महिला   03  02  05 

     

    ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) के लिए चयन प्रक्रिया 

    ITBP कांस्टेबल ट्रेडसमैन भर्ती के लिए उम्मीदवार को कई चरणों से गुजरना पड़ेगा। आवेदक को PET,PST,WRITTEN EXAM , PHYSICAL TEST और DOCUMENTS वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ेगा। उम्मीदवार को एग्जाम में हिंदी,इंग्लिश,जनरल नॉलेज,रीजनिंग आदि विषयों से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।  

    ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) के लिए कैसे करें आवेदन 

    • ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को आवेदन 20/07/2024 से 18/08/2024  के बीच में करना होगा। 
    • सबसे पहले आवेदक को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
    • वहां होमपेज पर मौजूद itbp recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें। 
    • मांगी गई सारी जानकारी जैसे की नाम,आईडी प्रूफ,एड्रेस,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि को आराम से भरे। 
    • मांगे गए डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करे। 
    • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए लास्ट में तय की गयी आवेदन फीस को ऑनलाइन जैसे कि क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से जमा करें। 
    • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा के अपने पास रख सकते है। 

    ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) पद के लिए सैलरी 

    जहां तक सैलरी की बात है जब उम्मीदवार सभी टेस्ट पास कर लेगा और उसे सेलेक्ट किया जाएगा। सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवार को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच में सैलरी दी जाएगी। 

    CONCLUSION 

    उम्मीद करते है आपको “ITBP Constable Tradesman (Tailor and Cobbler) RECRUITMENT 2024” भर्ती को लेकर बिल्कुल सही जानकारी मिली होगी। आशा करते है आपको हमारा आज का लेख पसंद आया होगा।

    READ MORE : Join ITBP Now: 17 Posts ITBP Sub Inspector Hindi Translator Vacancies in 2024 – Apply Online Quickly

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read