More
    HomeAutomobilesHONDA ACTIVA ELECTRIC | भारत में होने जा रही है...

    HONDA ACTIVA ELECTRIC | भारत में होने जा रही है लॉन्च ,कीमत जानकर हो जाओगे हैरान ! | Best Electric scooter

    Honda Activa Electric Launched India

    होंडा कंपनी जल्द ही करने जा रही है भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च | इस इलेक्ट्रिक एक्टिवा में बेहतर रेंज और स्पीड देखने को मिलेगी | होंडा कंपनी भारत में एक जाने माने कंपनी है इसके प्रोडक्ट भारत में भरपूर मात्रा में खरीदे जाते हैं | होंडा कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को काफी पसंद आने वाली है|इसमें कंपनी ने  रेंज , स्पीड, क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए तैयार की है|

    जानते हैं HONDA ACTIVA ELECTRIC  की रेंज 

    होंडा कंपनी द्वारा इस एक्टिवा की काफी अच्छी रेंज दी गई है कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में स्कूटी लगभग 150 किलोमीटर तक जा सकती है | होंडा कंपनी का दावा है कि अब इस स्कूटर से लंबा सफर भी आराम से तय किया जा सकता है|इस स्कूटर से ग्राहक ईंधन  से चलने वाले एक्टिवासेकाफी ज्यादा पैसे बचा सकते हैं |  इसकी टॉप स्पीड लगभग 60 KM होगी | इसमें हाई क्वालिटी लिथियम आयरन बैटरी फिट की गई है जिसे चार्ज करने के लिए लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगेगा | होंडा कंपनी अपनी स्कूटर की बैटरी पर दे रही है 5 साल की वारंटी | 

    Honda Electric Scooter
    Honda Electric Scooter

    HONDA ACTIVA FEATURES

    होंडा कंपनी बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी भी आपको दे रही है जिससे आप इस स्कूटर को चला कर भरपूर आनंद उठा सकते हैं जैसे ऑडोमीटर ,स्पीडोमीटर ,टच स्क्रीन डिस्प्ले, एलईडी  हेडलाइट,ट्यूबलेस टायर,ब्लूटूथ,एलॉय व्हील्स, नेविगेशन फास्ट चार्जिंग पॉइंट म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम और भी अनेक फीचर्स होंडा एक्टिवा अपने कस्टमर्स  को दे रही है| होंडा एक्टिवा का भारतीय बाजार में ETHER , 450 X,OLA , TVS IQUBE इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला होगा  माना जा रहा है कि यह एक्टिवा परफॉर्मेंस के मामले में TOP OF THE NOTCH होने वाली है |  इन सभी फीचर्स से आप अपने सफ़र के और भी आरामदायक बना सकेंगे| 

    HONDA ACTIVA की कीमत

    होंडा कंपनी ने दावा किया है इसकी कीमत आम लोगों की जेब के अनुसार ही रखी जाएगी | जिससे आम लोग भी इस स्कूटर का आनंद उठा सके | कंपनी का दावा है कि इसकी कीमत लगभग 1 लाख भारतीय बाजार के अनुसार रखी जाएगी जो की इसे बोहत ही affordable electric scooter  बनाएगी | भारतीय नागरिक HONDA ACTIVA को EMI  पर भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं कंपनी का दावा है कि यह एक्टिवा आने वाले समय में भारत में हर घर की पसंद बनने वाली है | कब तक होगी लॉन्च माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक होंडा कंपनी एक्टिवा को लॉन्च करने जा रही है | देश के नागरिकों को इस साल के अंत तक कंपनी द्वारा यह तोहफा दिया जाएगा | HONDA ने दावा  किया है की ये one of the best electric scooter होगी आपने सेगमेंट में। 

     

    Read More : World’s first CNG Bike | Bajaj Freedom CNG

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read