CMF Phone 1 launched in india
जल्द ही भारत में कई नए स्मार्टफोन लॉंच होगें ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आये है,एक बहुत बड़ी खुशखबरी Nothing के सब ब्रांड CMF ने अपना नया स्मार्टफोन CMF PHONE 1 लॉंच कर दिया है | कंपनी ने इस फ़ोन को 8 जुलाई को लॉंच किया | इस स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart पर होगी | इसकी कीमत 20,000 से भी कम है | यह Nothing का पहला CMF स्मार्टफोन है | यहाँ CMF PHONE 1 के बारे में वह सब कुछ बताया गया है जो सब कुछ आपको जानना चाहिए जैसे कि इसकी कीमत,कलर,बिक्री और भी बहुत कुछ शामिल है |
CMF Phone 1 की कीमत
CMF ने अपना नया CMF PHONE 1 लांच किया है,साथ में इसकी कीमत और फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है कंपनी ने इसे अपने वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया है यह फ़ोन दो वेरिएंट में आएगा | पहले वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB की कीमत 15,999 रुपए रहेगी | दूसरे वैरिएंट में 8GB RAM और 128GB की कीमत 17,999 रूपए रहेगी | कोई भी व्यक्ति अपने पसंद के बैंक कार्ड से यह फ़ोन खरीद सकता है | इसके साथ साथ कंपनी ने अपने ईयर बड्स और स्मार्टवॉच भी लॉंच की है
CMF Phone 1 का कैमरा
CMF PHONE के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें फोटोग्राफ़ी के लिए 50-मेगापेकिसल+2-मेगापेकिसल का डुअल रियल कैमरा है और फ्रंट की बात करे तो सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापेकिसल का कैमरा है |
CMF Phone 1 की बैटरी
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ 5,000mah की बैटरी दी है जो कि 33w फास्ट चार्जिंग के साथ आती है | स्मार्टफोन के साथ कोई चार्जिंग बंडल नहीं दिया जाता है इसे आपको खुद खरीदना पड़ेगा |
CMF Phone 1 का प्रोसेस्सर
अभी लॉन्च हुए CMF phone 1 में mediatek dimensity 7300 5G का यूज़ किया गया है | यह OCTA CORE और 2.5 GHz के साथ आता है | वर्तमान में यह स्मार्टफोन ANDROID 14 पर चल रहा है | NOTHING कंपनी 2 साल के ANDROID OS अपग्रेड और 3 साल की सुरक्षा अपग्रेड देने का वादा कर रही है |
CMF Phone 1 के कलर
हाल ही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन अलग अलग तरह के कलर में लांच हुआ है | इस में आपको लाइट ग्रीन,ऑरेंज,ब्लैक,ब्लू जैसे कलर देखने को मिलेंगे |
CMF Phone 1 के फीचर्स
NOTHING कंपनी का CMF PHONE 1 पहला फ़ोन होगा जो की स्क्रू ड्राइवर से भी खुल जाता है और यह स्टैंड भी बन जाता है | CMF PHONE 1 में 6.7 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले है| जो की 120HZ रिफ्रेश रेट,700NITS तक की नार्मल ब्राइटनेस और 200NITS की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है | इसमे वाटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 की रेटिंग भी दी गयी है और इसमे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है | बिल्क़ुल मार्किट में मौजूद फ़ोन की तरह इस स्मार्टफोन में भी पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन है | यह डिवाइस प्लास्टिक की बॉडी और बैक पैनल CMF PHONE 1 में रिमूवेबल बैक कवर डिज़ाइन भी है जो लोग हर कुछ महीनों में अपने फ़ोन का नई लुक चाहते है वह बार बार फ़ोन बदलने की बजाय बैक कवर बदल सकते है | फ़ोन का बैक कवर अलग से बेचा जाता है | यह कवर अलग अलग कलर में उपलब्ध है जैसे कि ऑरेंज,ब्लैक,ब्लू प्रत्यके की कीमत 1499 रुपए है | कंपनी अलग से एक्सेसरीज नहीं बेच रही है | इनमे एक लेेनयार्ड,एक स्टैंड,और एक कार्ड होल्डर शामिल है जिसमे हर एक की कीमत सिर्फ 799 रुपए है
CMF के इयरबड्स और स्मार्टवॉच की बात करे तो CMF बड्स प्रो 2 की कीमत 4,299 रुपए और WATCH प्रो 2 की कीमत 4,999 रुपए है स्मार्टवॉच और इयरबड्स की बिक्री 12 JULY से ऑनलाइन एंड ऑफलाइन दोनों मोड में होगी | WATCH PRO 2 में बैटरी 305 mAH होगी जो कि 11 दिन तक चल सकती है
आप FLIPKART से इस फ़ोन को खरीद सकते है |
Conclusion
यह देखना अच्छा लग रहा है की नथिंग कंपनी ने कम रेंज में एक नया डिज़ाइन पेश किया है ऐसा देखना लगभग मुश्किल ही है
आज की इस पोस्ट में हमने आपको “CMF PHONE 1”के बारे में जानकारी दी है | उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी |
This was an amazing read! Your insights on this topic are very valuable and have given me a lot to think about. I appreciate the time and effort you put into researching and writing this post. Thank you for sharing your knowledge with us.