More
    HomeAutomobilesBAJAJ FREEDOM 125 CNG: World's First Dual Fuel Bike - Specs, Mileage,...

    BAJAJ FREEDOM 125 CNG: World’s First Dual Fuel Bike – Specs, Mileage, and Price

    BAJAJ FREEDOM 125 CNG | WORLD’s FIRST CNG Bike

    आज की इस भागदौड़ भरी दुनिया मे जहाँ पेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ रही है वह बाइक चलना और भी महंगा पड़ रहा है | इसी वजह से अधिक माइलेज वाली बाइक्स की भी डिमांड बढ़ रही है,ऐसे मे पेट्रोल का ख़र्च और भी ज्यादा तब  बढ़ जाता है जब आप ऑफिस या दिनचर्या के काम के लिए बाइक उपयोग मे लाते है | ऐसे मे टूव्हीलर के निर्माता  बजाज (BAJAJ AUTO) ने एक नई बाइक लॉन्च की है,जिससे करोड़ो भारतीयों को  जेब खर्च मे राहत मिलेगी |

    हाल ही में बजाज ने भारत में दुनिया की पहली CNG से चलने वाली BAJAJ FREEDOM 125 BIKE लॉन्च की है नई 125 BIKE पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलने में सक्षम हैं | बजाज फ़्रीडम 125 बाइक देश की आम जनता को पेट्रोल पर भारी भरकम खर्च से राहत दिला सकती है |

    फ़िलहाल ऐसा कोई भी उत्पाद नहीं है जो इस नई बाइक को टक्कर दे सकता हैं | जिन लोगों को अधिक माइलेज वाली बाइक्स पसंद है उनके लिए BAJAJ FREEDOM 125 CNG BIKE  बेस्ट रहेगी | बजाज फ्रीडम 125 की एक्स-शोरूम क़ीमत 95,000 रूपए से शुरू होती है | इस नई बाइक के लिए बुकिंग शुक्रवार को लॉचिंग के साथ ही शुरू हो गई है | जिन ग्राहकों को ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स जैसे की बजाज प्लेटिना,हीरो स्प्लेंडर पसंद आती है यह नई बाइक उन्ही ग्राहको को अपनी तरफ लक्षित करती है|

    बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने इस बाइक के बारे में बताते हुए कहा है कि यह बाइक दुनिया की पहली “सीएनजी -हाइब्रिड “टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है | उन्होंने वादा  किया है कि कंपनी अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखेगी |

    BAJAJ FREEDOM 125 CNG : Mileage

    बजाज ऑटो दावा  करती है कि फ्रीडम 125 सीएनजी पर 213 KM चल सकती है और 117 KM पेट्रोल पर चल सकती है | कुल मिलाकर यह बाइक 330 KM की रेंज का दावा करती है |

    BAJAJ FREEDOM 125 CNG :- DUAL FUEL TANK

    ये बाइक दुनिया की पहली डुअल फ्यूल टेक्नोलॉजी (PETROL-CNG) पर  चलती है | इस बाइक में कंपनी ने 2 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ साथ 2 लीटर का सीएनजी टैंक भी लगाया है | हैंडलबार के दाई ओर एक स्विच दिया गया है जिससे दोनों ईंधनों  के  विकल्पों के बीच आप स्विच कर सकते है | सीएनजी टैंक को पेट्रोल टैंक के नीचे रखा गया है |   सीएनजी और पेट्रोल टैंक के लिए अलग अलग फिलर नोजल होते है | पेट्रोल टैंक के लिए एक मैकेनिज्म और सीएनजी टैंक के लिए  अलग से एक प्रेशराइज्ड स्टोरेज सेटअप है |

    BAJAJ FREEDOM 125 CNG : LOOK AND DESIGN

    नई बजाज फ्रीडम 125 की स्टाइलिंग बिल्कुल सरल और मॉडर्न -रेट्रो है | बाइक में DRL के साथ राउंड हेडलैंप भी मिलता है | इसमे आरामदायक सीट और बेहतर राइडिंग पोज़िशन है | बाइक में  सीएनजी लो -लेवल अलर्ट और न्यूट्रल गियर इंडीकेटर्स  सहित कई टेल इंडीकेटर्स के साथ एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है |

    WORLD's FIRST CNG Bike

    BAJAJ FREEDOM 125 CNG : PRICE

    बजाज फ्रीडम 125 की एक्स-शोरूम क़ीमत 95,000 रूपए तय की गई है | कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट  में पेश किया है:-डिस्क एलईडी,ड्रम एलईडी,ड्रम | इस बाइक के ड्रम वैरिएंट की कीमत 95,000 रुपए,ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 रुपए और डिस्क एलईडी की कीमत 1,10,000 रुपए है | ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है |

    BAJAJ FREEDOM 125 CNG : FEATURES

    बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में एलईडी हेडलाइट,मोनोशॉक रियर सस्पेंशन,एलईडी हेडलाइट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स  मिलते है |  बाइक को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने इसे अलग अलग 11 तरह के क्रैश टेस्टो में  से गुजारा है | बजाज फ्रीडम 125 का अभी कोई सीधा प्रतिद्वंदी तो नहीं है परन्तु यह बाइक होंडा शाइन,हीरो ग्लैमर,TVS रेडर 125 जैसी बाइक्स को पूरा टक्कर देगी |

    ब्रेकिंग प्रकार कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था
    डीआरएल्स हां
    मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ
    रफ़्तार मीटर डिजिटल
    ओडोमीटर डिजिटल
    सफर की दूरी मापने वाला यंत्र डिजिटल

    BAJAJ FREEDOM 125 CNG: SPECIFICATIONS

    बाइक में फ्यूल इंजेक्शन के साथ 125CC  का सिंगल सिलेंडर और एयर-कूल्ड इंजन भी लगाया गया है जो 9.5bhp का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है | बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है ब्रेकिंग परफॉर्मेंस  के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर मई ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है | बाइक का कर्ब  वजन 150 किलोग्राम के आस पास है| इससे आपको बाइक में  बेहतर हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टेब्लिटी भी मिलेगी |

    माइलेज (Overall) 65 kmpl
    विस्थापन 124.58 cc
    इंजन के प्रकार 4 Stroke, Air cooled
    नंबर ऑफ सिलिंडर 1
    अधिकतम शक्ति 9.5 PS @ 8000 rpm
    अधिकतम टॉर्क 9.7 Nm @ 5000 rpm
    आगे के ब्रेक डिस्क
    पीछे वाले ब्रेक ड्रम
    ईंधन क्षमता CNG – 2 kg + Petrol – 2 l
    बॉडी टाइप Commuter Bikes

     

    Read More: Nothing new smartphone CMF Phone 1 launched in india in very affordable rated

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read