More
    HomeAutomobilesHonda NX 500 : Fantastic and Powerful फीचर्स और बेहतरीन कीमत की...

    Honda NX 500 : Fantastic and Powerful फीचर्स और बेहतरीन कीमत की पूरी जानकारी

    Honda NX 500

    Honda NX 500 बाइक, शानदार माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखे कीमत, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा कंपनी की बाइक को भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में पसंद किया जाता है। इसी बीच अब होंडा की निर्माता कंपनी ने नई और दमदार बाइक होंडा एनएक्स 500 बाजार में पेश की है। यह बाइक लुक के मामले में केटीएम को भी टक्कर देगी। Honda NX 500 बाइक में अपडेट फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं होंडा एनएक्स 500 बाइक के बारे में विस्तार से|

    Honda NX 500 बाइक की कीमत

    Honda NX 500 बाइक, शानदार माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखे कीमत,इस बाइक मॉडल को होंडा कंपनी अपने डीलरशिप बिगविंग की मदद से सेल कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी इस बाइक मॉडल की लॉन्चिंग फरवरी महीने से शुरू कर सकती है। अगर आपको होंडा एनएक्स 500 बाइक की कीमत के बारे में बताया जाए तो बाजार में होंडा एनएक्स 500 बाइक की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

    Honda NX 500 बाइक का दमदार इंजन

    इस बाइक में 471 सीसी लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 8600 आरपीएम पर 47.5 पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 43 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।बता दें कि इस इंजन को चार स्ट्रोक वाला DOHC इंजन के साथ चालू करने पर आपको लगभग 46.5 बीएचपी पावर और 43 नैनो पीक पार्टिशन देखने को मिलेंगे। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17.5 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 196 किलोग्राम है।

    Honda NX 500 बाइक की माइलेज

    होंडा एनएक्स 500 में माइलेज की बात करें तो होंडा एनएक्स 500 बाइक में आपको करीब 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। प्रदर्शन के मामले में, 500cc एडवेंचर मोटरसाइकिल 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।टॉप स्पीड होंडा NX500 की टॉप स्पीड 182 किमी प्रति घंटा (अनुमान) है

    Honda NX 500 बाइक का मुकाबला

    होंडा एनएक्स500 का मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650, बेनेली टीआरके 502, सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी, यामाहा टेनेरे 700, कावासाकी जेड650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452

    Honda NX 500 बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम

    इस एडवेंचर टूरर बाइक में आगे की तरफ 41 मिलीमीटर इन्वर्टेड फोर्क और पीछे 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल प्रो-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर 296 मिलीमीटर ड्यूल डिस्क ब्रेक्स (2-पिस्टन कैलिपर के साथ) और पीछे की तरफ 240 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स (सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ) दिए गए हैं। इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है।

    Honda NX 500
    Honda NX 500

    Honda NX 500 बाइक के कलर ऑप्शन

    होंडा कंपनी ने NX500 एडवेंचर टूरर बाइक मॉडल को अपने उपभोक्ताओं के साथ करीब तीन कलर पद के लिए पेश किया है, जिसमें कंपनी ने ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक और एल होराइजन व्हाइट को शामिल किया है।

    Honda NX 500 बाइक के फीचर्स

    होंडा एनएक्स500 एडवेंचर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5.0-इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, वाई-स्पोक व्हील्स, मैसिव फ्यूल टैंक, असिस्ट स्लिपर क्लच, रैली-स्पेक विंड प्रोटेक्शन होगी | इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलईडी डिस्प्ले, वन टच सेल्फ स्टार्ट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलार्म और टाइमर क्लॉक जैसे कमाल के फीचर्स दिए जाएंगे।

    Conclusion

    Honda NX 500 बाइक एडवेंचर और परफॉर्मेंस के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिसमें शानदार फीचर्स और माइलेज है। यह बाइक भारत और दुनिया भर में बाइक प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है। आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Honda NX 500” के बारे में जानकारी दी है। आशा करते है, कि आपको दी गई जानकारी पसंद आई होगी। हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में  जान सके

    READ MORE : Hero Splendor Electric Launched | Hero Splendor Features : दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में क़हर मचाने आ रही 240km की रेंज में हीरो की नई इलेक्ट्रिक बाइक

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read