More
    HomeEntertainmentStree 2: Exciting Trailer, Budget, Starcast, Release Date, Production Details & Sarkate...

    Stree 2: Exciting Trailer, Budget, Starcast, Release Date, Production Details & Sarkate Ka Antank Revealed – Akshay Kumar ki bhi hogi Entry!

    Stree 2 trailer:

    आज हम आपके लिए लेकर आए एक दिलचस्प न्यूज़ जिसे जानकर आपको बहुत ख़ुशी होगी। स्त्री 2 जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। यह राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी मूवी है। जैसे की आप सब जानते हो की “stree 2” का टीज़र 10 जून को मुंजिया मूवी के रिलीजिंग के साथ लॉन्च हुआ था।

    वही अब 18 जुलाई को “stree 2” का ट्रेलर जारी हुआ है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। “stree 2” के ट्रेलर जारी होने के 24 hours के अंदर ही कम से कम 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने ट्रेलर को देखा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको “stree 2” की स्टारकास्ट,रिलीजिंग डेट,निर्देशक और निर्माता आदि सब के बारे में डिटेल्स से बताएंगे तो चलिए शुरू करते है। 

    Stree 2 Production

    जैसे कि हम सब जानते है कि stree 2”मूवी  “stree “फिल्म का sequel है जो की एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। 2018 में आई stree मूवी भी एक सुपरहिट मूवी थी। जिसने दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट किया था। जिसका डायलॉग “ओ स्त्री कल आना” काफ़ी चर्चा में रहा है।

    “स्त्री 2” हिंदी भाषा की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे Directed “अमर कौशिक”के द्वारा किया गया है और प्रोडूसड़ किया गया है “दिनेश विजान”और ‘ज्योति देशपांड़े”के द्वारा। “स्त्री 2” की कहानी लिखी गई है “नीरेन भट्ट”के द्वारा। ”stree 2”मूवी maddock films and jio studio कंपनी के बैनर के अंडर बनी हुई है। इस मूवी को संगीत “सचिन-जिगर और जस्टिन वरघेसे”ने दिया है।  जब से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है फैंस मूवी को देखने के लिए काफी excited दिखाई दे रहे है।

    Stree 2 Star Cast

    आइए अब हम “स्त्री 2”  मूवी की स्टार कास्ट के बारे में  बात करते है। इस मूवी में राजकुमार राव (विक्की ) ,श्रद्धा कपूर,पंकज त्रिपाठी(रुद्रा),अभिषेक बनर्जी(जना),अपारशक्ति खुराना(बिट्टू) जैसे शानदार एक्टर्स फ़िल्म में अहम् किरदार निभाते नजर आएंगे। फ़िल्म “स्त्री 2” में एक्टर तमाना भाटिया एक आइटम SONG में दिखेगी। वही मूवी के अंदर एक्टर अक्षय कुमार और वरुण धवन स्पेशल ऍपेरेन्स देते दिखेंगे।  

    Stree 2 starcast
    Stree 2 starcast

    Stree 2 में मचेगा सरकटे का आतंक 

    स्त्री 2 के ट्रेलर को देखने के बाद कह सकते है की इस बार मूवी के अंदर सरकटे का आंतक मचने वाला है। जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे सरकटा गांव चेदरी की स्त्रियो को  शिकार बनता है। इस बार श्रद्धा कपूर गांव मैं स्त्रियो की रक्षा सरकटे से करने के लिए पूरी जान लगा देगी जहा पर राजकुमार राव विक्की के रोल में है उनका पूरा साथ देते दिखेंगे। ऐसे में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी धमाल मचाएगी। stree फिल्म के अदंर फेमस डायलॉग था “ओ स्त्री कल आना” वही फ़िल्म “स्त्री 2’में “ओ स्त्री रक्षा करना” सुनाई देता दिखेगा। 

    Stree 2 Budget

    सूत्रों की माने तो stree 2  का बजट लगभग 50 करोड़ बताया जा रहा है। हालाँकि अभी निर्माताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की है।  यह फिल्म अपनी पिछली फिल्म से 2 गुना से भी ज्यादा बजट में बानी है।

    Stree 2 Theater and Ott Release Date

    स्त्री 2 का ट्रेलर 18july को लांच किया गया है वही अब यह मूवी 15 August 2024 को दुनियाभर के सिनेमा घरों में दस्तक़ देने जा रही है। Stree 2 मूवी पहले 30 अगस्त को रिलीज़ होनी थी परन्तु अब स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज़ होगी और वहीं एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी “khel khel mein” को पूरी टक्कर देगी। सिनमा घरो में अच्छी कमाई करने के बाद यह मूवी डिजिटल सिनेमा(ott) पर “amazon prime video” पर दिखेगी। जिसकी ओफ्फिसल डेट अभी तक जारी नहीं हुई है।

    CONCLUSION 

    उम्मीद करते है कि आपको फिल्म  “STREE 2” को लेकर सही जानकारी मिली होगी। अगर आपको हमरा आज का ब्लॉग पसंद आया है तो इसको जरूर अपने फ्रेंड्स के सतह शेयर करे।

     

    Read More : ENTERTAINMENTMOVIESOTT SHOWS KALKI 2898 AD OTT Release | बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने के बाद OTT पर तहलका मचाने आ रही है कल्कि 2898 AD जाने किस दिन होगी OTT पर रिलीज़।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read