Itel Color Pro 5G
हम आपके लिए लेकर आए है, एक खुशखबरी। आए दिन कोई न कोई फ़ोन लॉन्च होता रहता है। आईटेल कंपनी ने भी पहले कई बार सस्ते फ़ोन लॉन्च किये है परन्तु ऐसा पहेली बार होगा की आईटेल ब्रांड ने सस्ते बजट में रंग बदलने वाला 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है। इस नए ब्रांड का नाम Itel Color Pro 5G स्मार्टफ़ोन है।
जिसकी कीमत भी आपके बजट में है, जो आपको 9,999 रुपए में मिल रहा है। यह ब्रांड का नया “ Color Pro 5G” फ़ोन जो की IVCO(आईटेल विविद कलर) टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला है। इस टेक्नोलॉजी की सहायता से सूरज की किरण पड़ने से मोबाइल के बैक पैनल का कलर अपने आप चेंज हो जाएगा। आइये अब आपको “itel Color Pro 5G” के बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे है।
Itel Color Pro 5G Price in India
रंग बदलने वाले इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफ़ोन की क़ीमत बिल्कुल ही आपके बजट में है। जी हा, हाल ही में लांच किया गया आईटेल कंपनी के द्वारा नया आईटेल कलर प्रो 5G स्मार्टफ़ोन की कीमत 9,999 रुपए है। इस कीमत में आप सबको एक बेहतर फ़ोन बहुत से अच्छे फीचर्स के साथ मिल सकता है।
Itel Color Pro 5G Features
अब हम आईटेल कलर प्रो 5G के फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स से बताएंगे जो की निचे दिए गए है।
- रैम:- आईटेल कलर प्रो 5G स्मार्टफोन की रैम की बात करे वैसे तो इसमें 6GB RAM दी गई है परंतु इस 6GB वर्चुअल RAM की हेल्प से हम इसकी RAM को 12GB तक बढ़ा सकते है।
- कैमरा:-आईटेल कलर प्रो 5G स्मार्टफ़ोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा है वही बैक कैमरे की बात करे तो 50 मेगापिक्सल एआई ड्यूल रियल कैमरा सेटअप मिलता है।
- बैटरी:-आईटेल कलर प्रो 5G स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की बैटरी है जो कि फ़ोन में जान डालती है यह फ़ोन 18 वॉल्ट का चार्जर सपोर्ट करता है।
- डिस्प्ले :- इस स्मार्टफ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.6 इंच की HD PLUS डिस्पले दी गई है जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
- प्रोसेसर:-इस मोबाइल में परफॉर्मन्स के लिए Media Tek Dimensity 6080 Octa-Core प्रोसेसर का यूज़ किया गया है।
- कलर:-यह फोन आपको दो कलर्स में अवेलेबल मिलेगा जो है Lavendary Fantasy and River Blue.
- Android Version 13.0
- यह फ़ोन भारत में ही बनाया गया है
Itel Color Pro 5G Offers and Availability
आईटेल कलर प्रो 5G स्मार्टफोन के खरीदने पर बेहतरीन ऑफर भी दिए जा रहे है इसमे आपको 3000 रुपए का ट्रॉली बैग भी दिया जायेगा और साथ में कंपनी की तरफ से १ साल के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिल रही है। यह दोनों ऑफर बस लिमिटेड समय के लिए है।
- Availability की बात करे तो आप इस कलर चेंज करने वाले स्मार्टफोन को आसानी से amazon से खरीद सकते हो।
- यह फ़ोन vivo को काफी अच्छा कम्पटीशन देने वाला है क्योकि कलर चेंज स्मार्टफोन को पहले vivo के द्वारा लॉन्च किया गया है लेकिन उसकी कीमत कम से कम 30,000 रुपए तक है।
- यह फ़ोन 5G++ Connectivity के साथ काफी कम कीमत 9,999रुपए में मिल रहा है।
आप इस फोन को amazon से खरीद सकते है। खरीदने के लिए click here
CONCLUSION
आशा करते है की आपको “Itel Color Pro 5G”के बारे में सटीक और सही जानकारी मिली होगी। अगर आपको हमारा आज का ब्लॉग पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Read More : Affordable Phone | CMF Phone 1 launched in India, price starts at Rs 15,999