More
    HomeAutomobilesKalki 2898 Ad Bujji Ai Powered Car Bujji | AI Powered Car...

    Kalki 2898 Ad Bujji Ai Powered Car Bujji | AI Powered Car Exclusive

    Kalki 2898 Ad Bujji Ai Powered Car Bujji

    नमस्कार,मेरे प्यारे दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे इस आर्टिकल  में। आज हम आपके लिए इलेक्ट्रॉनिक बुज्जी कार  के बारे में जानकारी लेकर आए है। यह कार कल्कि 2898 एडी फिल्म में किरदार निभा कर सुर्खियां बटोर रही है। कल्कि 2898 एडी फिल्म सिनेमाघरो 27june को रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में प्रभास,अमिताभ बच्चन और कमल हासन,दीपिका पादुकोण जैसे शानदार कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म में प्रभास जो कि भैरवा के किरदार में है, और वही पर बुज्जी कार उनकी सबसे भरोसेमंद साथी और अच्छे दोस्त की भूमिका निभाती है।

    बुज्जी कार को कीर्ति सुरेश ने अपनी आवाज दी है। बुज्जी इस समय इतनी चर्चा में बनी हुई है, की महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा के मन में इसको चलाने का ख्याल रोक न सके। चलिए अब विस्तार से जानते है, “Kalki 2898 Ad Ai Powered Car Bujji” के बारे में पूरी जानकारी।  

    Kalki bujji
    Kalki bujji

    Kalki 2898 Ad Bujji Ai Powered Car Bujji कैसी है 

    बुज्जी कार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया है। बुज्जी कार आने वाले टाइम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इलेक्ट्रिक वाहन है। ये कार मैड मैक्स की काल्पनिक कार और ट्रांसफॉर्मर्स की दुनिया के प्रतीक का मिश्रण है। बुज्जी फिल्म में प्रभास की भरोसेमंद और एक पक्के दोस्त की तरह किरदार निभा रही है। जिसमे उसने बहुत ज्यादा सुर्खिया बटोरी है। बुज्जी कार को आवाज कीर्ति सुरेश ने दी है। 

    बुज्जी का कद बहुत ही बड़ा है, इसके उभरे हुए बाइसेप्स के द्वारा और भी आगे तक बढ़ाया जाता है। जिसमे बैठकर घर जैसा महसूस होता है। कार के कॉकपिट पर एक पारदर्शी छतरी लगी है। जिससे देखकर लगता है की इससे लड़ाकू विमानों के डिज़ाइन से लिया गया है। 

    Kalki 2898 Ad Bujji Ai Powered Car Bujji का वजन 

     अब बात करते है कल्कि 2898 एडी फिल्म में दिखाई गई बुज्जी कार के वजन के के बारे में। बुज्जी कार का वजन बहुत अधिक है। इस कार में कम से कम 6 टन वजन है। इस कार में बड़े बड़े तीन पहिये है। जिसमे आगे की साइड कस्टम निर्मित 34.4 इंच के हबलेस रिम्स है। बुज्जी के पिछले हिस्से में एक सिंगल व्हील लगाया गया है। जिससे हेल्प से कार को किसी भी दिशा में आसानी से चलाया जा सकता है।

    Kalki bujji
    Kalki bujji

    Kalki 2898 Ad Bujji Ai Powered Car Bujji Features

    अब आपको बताते है, की बुज्जी कार के फीचर के बारे में इस कार में बैटरी की बात करे तो बुज्जी में 47 kwh का बैटरी पैक है, और इसकी बैटरी में स्वैपिंग टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है। जो कि इलक्ट्रोनिक मोटर्स के साथ मिलकर 126 bhp की अधिकतम पावर और 9800 nm का पावरफुल टॉर्क पैदा करता है। ये बुज्जी कार जेम आटोमोटिव्स के अनुसार 45 kmph की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। 

    इस कार को बहुत बड़े आकार के साथ बनाया गया है। जिसमे इसकी लम्बाई 6075 मिमी,चौड़ाई 3380 मिमी और ऊंचाई 2186 मिमी है। इसकी चौड़ाई लगभग दो टोयोटा फॉर्च्यूनर जितनी है, और यह टोयोटा लैंड क्रूजर से भी ऊंचा है। इस बुज्जी कार में तीन टायर लगे है। दो सामने की तरफ और एक गोलाकार पिछले हिस्से में। इसके पहियों को विदेशो से मंगाया गया है। इस कार को दो महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाता है। 

    Conclusion 

    आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Kalki 2898 Ad Ai Powered Car Bujji” के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों आप इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

    Read More : KALKI 2898 AD OTT Release | बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने के बाद OTT पर तहलका मचाने आ रही है कल्कि 2898 AD जाने किस दिन होगी OTT पर रिलीज़।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read