KALKI 2898 AD
नमस्कार दोस्तों,आज हम आपके लिए लाए है एक मज़ेदार न्यूज़ आपको जानकर बहुत खुशी होगी की KALKI 2898 AD ज़ल्द ही OTT पर भी अपनी छाप छोड़ने वाली है। जैसे की आप सब जानते है कि “कल्कि 2898 एडी”ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.यह मूवी दुनियाभर में 6 भाषाओं में रिलीज़ हुई है वही अब फैंस इसका OTT पर बेसब्री से रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक़ मेकर्स इस मूवी को अब डिजिटल सिनेमा पर भी स्ट्रीम करने जा रहे है। तो आइए जानते है कब तक होगी Ott पर रिलीज़ “कल्कि 2898 एडी”.
KALKI 2898 AD की स्टार कास्ट
“कल्कि 2898 एडी” की स्टार कास्ट की बात करें तो हमें इसमें अमिताभ बच्चन,कमल हसन,प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे सुपर स्टार एक्ट्रेस दिखाई देंगे। यह मूवी भगवान श्री विष्णु जी के आधुनिक अवतार कल्कि की कहानी है जिसमें दीपिका पादुकोण माता सुमति के किरेदार में दिखेंगी जिनकी कोख़ में कल्कि पल रहा होता है। यह मूवी सिनेमाघरों में खूब ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
KALKI 2898 AD का बजट एवं देश और दुनियाभर में कमाई
नाग अश्विन के द्वारा निर्देशित “कल्कि 2898 एडी “ मूवी लगभग 600 करोड़ के बजट में बनी है। यह मूवी इंडिया सिनेमा घरों में अच्छी छाप छोड़ रही है,रिलीज़ होने के 20 दिन के बाद भी फ़िल्म खूब पैसा कमा रही है। “ANIMAL” मूवी के कमाई(553.87 करोड़) के रिकॉर्ड को इस मूवी ने पीछे छोड़ दिया है।
यह मूवी 2024 की सुपरहिट मूवी की रेस में शामिल होने जा रही है। कुल मिलाकर 579.95 करोड़ की कमाई अब तक कर चुकी है लास्ट रविवार को मूवी ने अच्छी कमाई की हैं।
इस मूवी ने तेलगु भाषा में सबसे ज्यादा 265.7 करोड़ के आसपास कमाई की और वही हिंदी भाषा में अब तक 254.5 करोड़ की कमाई की है। यह मूवी देसी लेवल पर एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी को धोबी पछाड़ देकर अब जवान जैसी मूवी का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह मूवी बड़ी तेजी से 1000 करोड़ के पास जा रही है अब तक दुनियाभर के सिनेमा घरो में 943.50 करोड़ की कमी कर चुकी है।
“कल्कि 2898 एडी” इंडियन सिनेमाघर के इतिहास की धाकड़ फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है। एक्टर कमल हसन ने भी हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमे वह मूवी के 1000 करोड़ के पर जाने की बात साँझा कर रहे है। फिल्म के सभी स्टार फिल्म की भरपूर सफ़लता का आंनद ले रहे है।
KALKI 2898 AD ON OTT
OTT दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि KALKI 2898 AD अब बहुत जल्द डिजिटल सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। नाग अश्विन के द्वारा निर्देशित एपिक और साइंस-फाई एक्शन और ड्रामा से भरपूर “कल्कि 2898 एडी” मूवी 27 JUNE को दुनियाभर के सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है और भरपूर कमाई कर रही है।
रिपोर्टर्स के मुताबिक़ “कल्कि 2898 AD”के निर्मातओं ने रिलीजिंग डेट के 10 हफ्तों के बाद डिजिटल सिनेमा पर स्ट्रीम करने की बात कही है। यानी की यह मूवी आपको सितंबर के शुरुआती सप्ताह में देखने को मिल सकती है। “Prime Video India” ने मलयालम,तेलुगू,तमिल,कन्नड़ के समेत अन्य कई क्षेत्रीय भाषाओ में इसे स्ट्रीम करेगी वहीं “Netflix”ने इसे हिंदी वर्जन में पेश करेगा। परन्तु अभी तक कोई भी Official Date अनाउंस नहीं हुई है।
CONCLUSION
उम्मीद करते है कि आपको फ़िल्म “कल्कि 2898 एडी” के बारे में मिली जानकारी पसंद आई होगी।