Khatron Ke Khiladi Season 14
”खतरों के खिलाड़ी सीजन 14” की शुरूवात इसी महीने होने जा रही है। दर्शकों को इस शो का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है। हर साल की तरह “खतरों के खिलाड़ी”कलर्स चैनल पर दिखाया जायेगा।इस शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तो आइए जानते है “Khatron Ke Khiladi Season 14 “ कब से होगा शुरू और कौन-कौन होंगे इसमें कंटेस्टेंट्स। Khatron Ke Khiladi Season 14 कब से होगा शुरू और किस चैनल पर दिखाया जाएगा।
“खतरों के खिलाड़ी 14” की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। इस शो की शूटिंग इस बार रोमानिया(यूरोप) में हुई है। शूटिंग ख़त्म करके सभी खिलाड़ी वापिस भारत आ चुके है। पिछले कई सालो से इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे है। पहले इस शो को कई बार एक्टर अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर भी होस्ट कर चुके है। दर्शकों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह शो जुलाई के पहले या दुसरे हफ़्ते में शुरू हो सकता है। जहाँ तक है यह शो 15 जुलाई को शुरू हो रहा है।
जिसे वीक के हर शनिवार और रविवार को दिखाया जाएगा। यह शो कलर्स चैनल के साथ-साथ jiocinema पर भी दिखाया जाएगा।हाल ही में इस शो का प्रोमो दिखाया गया है जिसमें कंटेस्टेंट खतरों के खेल के साथ खेलते नज़र आ रहे है।” खतरों के खिलाड़ी सीजन 14” का Offical प्रोमो JioCinema के Offical Instagram पर पेश किया गया है। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है हॉलिडे डेस्टिनेशन बनेगा खिलाड़ियों का नया नाईटमेयर क्योकि जल्द आ रही है डर की कहानियाँ इन रोमानिया।
Khatron Ke Khiladi Season 14 की कंटेस्टेंटस लिस्ट
“खतरों के खिलाड़ी सीजन 14” के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी हो चुकी है। प्रोमो के अंदर भी खिलाड़ियो को खेलते दिखाया गया है तो आइए जानते है कौन कौन खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में पार्टिसिपेट कर रहा है।
- असीम रियाज
- करणवीर मेहरा
- शिल्पा शिंदे
- नियति फतनानी
- निमृत अल्हुवलिया कौर
- अभिषेक कुमार
- कृष्णा श्रॉफ
- सुमोना चक्रवर्ती
- आशीष मेहरोत्रा
- अदिति शर्मा
- शालीन भनोत
- गशमीर महाजनी
ये सभी टीवी जगत के जाने माने सितारें है इनमें से कई को आप बिग बॉस के सीजन में भी देख चुके है। रिपोर्टर्स के मुताबिक सुनने में आया है की असीम रियाज जिसे आप बिग बॉस के सीजन 13 में देख चुके है इस शो में काफी झगड़ा करते हुए दिखे है सुनने में तो ये भी आया की झगड़े की वजह से मेकर्स ने इन्हें शो से बाहर कर दिया गया है।इस शो में एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी स्टंट करते दिखेगी। यह शो अपनी शूटिंग के समय से ही काफी चर्चा में रहा है रिपोर्टर्स के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि शो में दो wild card की एंट्री भी होगी जिनमे सबसे ज्यादा चर्चा में शोएब अख़्तर,मनीषा रानी और ईशा मालवीय का नाम सुनने में आ रहा है।
Khatron Ke Khiladi Season 14 Contestants Fees:
किस कंटेस्टेंट ने ली सबसे ज़्यादा फ़ीस “खतरों के खिलाड़ी सीजन 14” 15th जुलाई से शुरू होने जा रहा है जिसे आप कलर्स टीवी चैनल पर देख सकते है। रिपोर्टर्स के मुताबिक कंटेस्टेंट्स की फीस की बात करें तो असीम रियाज ने हर हफ्ते के लिए 15 से 20 लाख तक चार्ज किए है। असीम रियाज खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के सबसे महंगे खिलाड़ी बताए जा रहे है।
शालीन भनोट इस शो के सबसे चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी है उन्होने ने भी 15 लाख तक हर हफ़्ते के लिए चार्ज किए है। अभिषेक कुमार जिन्हें आप बिग बॉस सीजन 15 में देख चुके है उन्होंने हर हफ्ते 8 से 10 लाख तक चार्ज किए है। वही सुमोना चक्रवर्ती ने 5 से 10 लाख और गश्मीर ने 12 लाख तक हर हफ्ते चार्ज किए है।
Watch Khatron ke khiladi on JioCinema
Read More : New Government Scheme | Pradhan Mantri Vidya Lakshmi